जहाजपुर सब जेल का उप कारापाल गिरफ्तार-: जेल प्रहरी से मारपीट और गाली-गलौच का मामला दर्ज

Update: 2025-11-05 08:46 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर कस्बे की सब जेल में ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में उप कारापाल द्वारा जेल प्रहरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने उप कारापाल ओमप्रकाश जाट को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि मारपीट के मामले में अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है।

जहाजपुर पुलिस के अनुसार, सब जेल के प्रहरी मोहनलाल जाट निवासी दूनी (टोंक) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चार नवंबर की शाम छह बजे वह ड्यूटी खत्म कर हाथ-मुंह धो रहा था। तभी नागौर जिला निवासी उप कारापाल ओमप्रकाश जाट नशे की हालत में वहां आया और गाली-गलौच करते हुए उससे बदतमीजी करने लगा।

रिपोर्ट में बताया गया कि ओमप्रकाश ने मोहनलाल पर डंबल से हमला कर दिया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद उप कारापाल ने उसका गला दबाने की कोशिश की। शोर सुनकर अन्य जेलकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।

पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर उप कारापाल ओमप्रकाश जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।ओमप्रकाश जाट को फिल्हाल शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर संबंधित के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पाबंद कर रिहा कर दिया गया। प्रकरण की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।  

Similar News