बिजौलियां में बेखौफ अपराधी-: बस स्टैंड पर रेस्टोटेंट के चटकाये ताले, दहशत में व्यापारी

Update: 2025-11-12 08:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में प्रोपर गश्त के अभाव में अपराधी बेखौफ हैं और वे, बस स्टैंड जैसे इलाके में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा वारदात को बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में अंजाम दिया, जहां से वे गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चुरा ले गये। इस वारदात के चलते कस्बे के व्यापारियों में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, श्याम पाराशर का बिजौलिया रोडवेज बस स्टैंड पर श्याम रेस्टोरेंट है। पाराशर, बीती रात रेस्टोरेंट को ताला लगाकर अपने घर चले गये। इसके बाद देर रात चोरों ने इस रेस्टोरेंट के तोल चटका दिये और अंदर प्रवेश कर दो गैस सिलेंडर के साथ ही परचूनी सामान भी समेट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गये। पाराशर ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दी है। उधर, इलाके में बढ़ते अपराधों से आमजन दहशत में हैं। 

Similar News