ऑनलाइन जुआ–सट्टा खिलाकर रुपए वसूलने का मामला : तीन आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-11-16 17:38 GMT

भीलवाड़ा BHN.ऑनलाइन जुआ–सट्टा खिलाकर रुपए वसूलने और धमकाकर चेक–स्टांप हड़पने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सांवरमल जाट, राजू जाट और राहुल  को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच डीएसपी हरजीराम कर रहे हैं।

कोतवाल सुनील चौधरी ने हलचल को बताया कि रजत रांका ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी थी कि आरोपितो ने उसे व्यापार के नाम पर आईडी उपलब्ध कराकर ऑनलाइन जुआ–सट्टा खेलने के लिए मजबूर किया और उससे बड़ी रकम वसूल की। बाद में आरोपियों ने उसे डराया–धमकाया और उसकी कार में रखे चेक और स्टांप जबरन ले लिए, जिनका दुरुपयोग किया गया। कोतवाली थाना पलिस ने केस दर्ज किया। इसकी जांच डीएसपी (एससी एसटी सेल) हरजीराम ने की। जांच अधिकारी ने आरोप प्रमाणित पाए जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों में मेंन रोड हरणी कलां निवासी सांवरमल उर्फ किशन जाट 25 पुत्र लादूलाल जाट, हरणी महादेव रोड तेजाजी का चौक के पास, हरणीकलां निवासी राजू जाट उर्फ सेक्सी 27 पुत्र माधो लाल चौधरी और हनुमान मोहल्ला सांकड़ा हाल भदादा बाग के पीछे, वीर सावरकर चौक निवासी राहुल  शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Similar News