गायत्रीनगर में दिनदहाड़े चोरी-: अलमारी की चाबी बनवाने के बहाने दो युवक गहने और कैश लेकर फरार, घर में अकेली थीं बुजुर्ग सास और बहू

Update: 2025-11-17 18:51 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के गायत्रीनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर दो युवक ताला चाबी बनाने के बहाने एक घर में घुसे और मौका पाकर अलमारी के लॉकर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे हुई वारदात

सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे कॉलोनी में दो युवक ताला चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाते घूम रहे थे। तब कॉलोनी में रहने वाली लीला 60 पत्नी भंवरसिंह राजपूत और उनकी लगभग अस्सी वर्ष की सास अकेली थी। सास को दिखाई नहीं देता। लीला ने इन युवकों को बुला लिया। पहले दोनों ने मुख्य दरवाजे के ताले की चाबी बनाकर दी। इसके बाद उन्होंने अलमारी की चाबी भी देखने की बात कही और उसे खराब बताते हुए नई चाबी बनाने का बहाना बनाया।

चाय बनाने गई थी महिला, बदमाश लॉकर से नकदी व गहने ले भागे

लीला रसोई में चाय बनाने गई तो दोनों युवक कमरे में अकेले रह गए। इसी दौरान उन्होंने अलमारी का लॉकर खोला और उसमें रखे दो मांदलिया, एक रामनामी और लगभग बीस हजार रुपये नकद निकाल लिए। चाय लेकर लौटने से पहले दोनों युवक घर से निकल चुके थे।

गहने गायब देखे तो सकते में आ गई लीला

लीला ने बदमाशों को आसपास ढूंढा लेकिन वे कहीं नहीं मिले। संदेह होने पर अलमारी की जांच की तो गहने और कैश गायब मिले। घटना के दौरान लीला के दोनों बेटे, एक बहू काम पर गये थे। पति बेगूं में काम करता है। जानकारी मिलते ही बेटे घर लौटे और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

सीसी टीवी में कैद हुए आरोपी

पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दोनों युवक स्पष्ट रूप से नजर आए। पुलिस टीम फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

स्थानीय लोगों में दहशत

दिनदहाड़े हुई घटना से कॉलोनी के लोग चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अज्ञात लोगों द्वारा इस तरह घरों में घुसकर चाबी बनाने के नाम पर वारदात करना गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है।

Similar News