रेस्क्यू ऑपरेशन -: चार बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया

Update: 2025-11-20 10:45 GMT

 भीलवाड़ा BHN. रोडवेज बस स्टैंड के बाहर स्थित तीन प्रतिष्ठानों से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। बाल श्रमिकों के कार्यरत होने की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, मानव तस्करी विरोधी इकाई और जिला बाल संरक्षण इकाई ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

यहां से मुक्त किए गए बाल श्रमिक 

इस दौरान देव टी स्टॉल से एक बाल श्रमिक, जोगणिया कचौरी से दो बाल श्रमिक और संतोषी चाट भंडार से एक बाल श्रमिक को मुक्त किया गया। मुक्त किए गए बालकों को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा और सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 ऑपरेशन में शामिल अधिकारी और टीम 

रेस्क्यू ऑपरेशन में श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक आशीष कुमार यादव और महेन्द्र चौहान, मानव तस्करी विरोधी इकाई के एएसआई ओम प्रकाश सेन और हेड कॉन्टेबल मुकेश पारीक, तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया और सुपरवाइजर राजेश खोईवाल शामिल रहे।

 बाल सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित 

इस अभियान से बाल श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई और उन्हें उचित कल्याण सेवाओं से जोड़ा गया।  

Similar News