धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई होगी: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, नहीं बिकेगा नकली खाद बीज

Update: 2025-11-23 12:53 GMT



भीलवाड़ा अंकुर प्रहलाद।

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि प्रदेश में धर्मांतरण के मामले अब नगण्य रह गए हैं, और यदि कोई ऐसे मामलों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Full View


भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री मीणा ने बताया कि पहले बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले सामने आते थे, लेकिन राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए कड़े कानूनों के बाद इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह के प्रयास करता है, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

नकली खाद-बीज पर जल्द कड़ा कानून

मीणा ने बताया कि राजस्थान में नकली खाद, बीज और पेस्टीसाइड के कई मामले पकड़े जाने के बाद केंद्र सरकार ने गंभीरता से कदम उठाए हैं।

कृषि मंत्री के अनुसार, केंद्र जल्द ही नकली खाद, नकली बीज और पेस्टीसाइड पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लागू करने जा रहा है, जिससे इन पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।

मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यक्रम

मतदाता सूची में नाम हटाए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शुद्धिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें उन व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं जो मतदान के लिए अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का असर बिहार में भी देखा जा सकता है।

भीलवाड़ा में हुआ स्वागत

भीलवाड़ा पहुंचने पर मंत्री मीणा का समर्थकों ने सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें पारंपरिक तलवार भेंट की गई।

 

Similar News