21 क्विंटल डोडा-चूरा तस्करी मामला: पुलिस ने ट्रक की एस्कॉर्ट करने व माल भरवाने वाले चार आरोपित किये गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद में 21 क्विंटल डोडा-चूरा के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी के मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही गंगापुर पुलिस ने ट्रक की एस्कॉर्ट करने व डोडा-चूरा भरवाने वाले चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आसींद थाना पुलिस ने आसींद में सोमवार को सवाईभोज पेट्रोल पंप के नजदीक नाकाबंदी की। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आये एक ट्रक को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका और चेक किया। ट्रक में कॉटन शीड्स के कट्टों के नीचे छिपाकर मध्यप्रदेश से मारवाड ले जाया जा रहा 21 क्विंटल 29 किलो डोडा-चूरा जब्त कर देवेंद्र ढाढी, पारस ढाढी व बशीर चानिया को गिरफ्तार किया था। इस मामले की अग्रिम जांच गंगापुर थाना प्रभारी के जिम्मे की गई। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुये ट्रक की एस्कॉर्ट करने वाले जौधपुर जिले के सुनील व बालोतरा जिले के जेठूदास को, जबकि मध्यप्रदेश से ट्रक में डोडा-चूरा भरवाने वाले मंदसौर जिला निवासी सप्लायर रविंद्र सैनी उर्फ रवि माली व गोपाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।