लुटेरों का उत्पात, एक ही दिन में दो वारदात,: दो महिलाओं से गहने लूटे, ग्रामीणों में दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के ग्रामीण इलाके लुटेरों को लेकर सहमे हुए हैं। रायला क्षेत्र के बाद अब शाहपुरा और पंडेर थाना इलाकों में लुटेरों ने दो महिलाओं से सोने के जेवरात लूट लिये। लगातार बढ़ती वारदातों ने ग्रामीणों की चिंता और दहशत दोनों बढ़ा दी है। पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पहली घटना शाहपुरा थाना सर्किल के बलांड शिवपुरी गांव में हुई। यहां ७५ वर्षीय सोहनी पत्नी सोहन वैष्णव सुबह जंगल की ओर गई थी। मौके का फायदा उठाते हुए वहां पहुंचे बदमाश ने सोहनी को अकेला पाकर उसके गहने सोने का बोर, टोप्स और अन्य जेवर लूट लिये। लूट के दौरान महिला को चोटें भी आईं। शाहपुरा पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दूसरी वारदात पंडेर थाना क्षेत्र के डगारिया गांव के बस स्टैंड पर हुई। यहां ५७ वर्षीय मोतिया पत्नी बन्नालाल गुर्जर दोपहर में बस स्टैंड पहुंची थी। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके नाक में पहनी नथ झपट ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल फैल गया। पंडेर पुलिस ने मोतिया के बेटे कालू गुर्जर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।