रेप का मामला -: भीलवाड़ा में मां बनी नाबालिग पीडि़ता, आरोपित ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

Update: 2025-11-26 19:26 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग लडक़ी को मजदूरी के बहाने ले जाकर खेत में रेप करने व आरोपित के कृत्य से पीडि़ता के गर्भवती होकर मां बनने के बाद सामने आये मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित लक्ष्मण सालवी को गिरफ्तार कर लिया।

पेशे से ट्रैक्टर चालक है आरोपित

रायपुर पुलिस के अनुसार, आरोपित लक्ष्मण 34 पुत्र मांगीलाल सालवी पेशे से ट्रैक्टर चालक है। नाबालिग लडक़ी पूर्व में मजदूरी करती थी। करीब दस महीने पहले आरोपित लक्ष्मण, नाबालिग को गेहूं निकलवाने के लिए अपने खेत पर ले गया।

पत्नी को घर भेजा, नाबालिग से किया रेप

रात आठ-नौ बजे के बीच गेहूं निकलने के बाद आरोपित ने अपनी पत्नी को खाली कट्टे लेने घर भिजवा दिया। इसके बाद आरोपित ने इस नाबालिग के साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपित ने उसे डराया-धमकाया और घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताने के लिए कहा। इसके बाद रेप की घटना के दो-तीन दिन बाद ही आरोपित उस स्थान पर पहुंचा, जहां नाबालिग लडक़ी बकरियां चरा रही थी। आरोपित ने वहां भी नाबालिग पीडि़ता से रेप किया।

ससुराल में तबीयत बिगडने पर उजागर हुआ मामला

नाबालिग की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह ससुराल नहीं जा रही थी। कुछ दिन पहले ससुराल में कार्यक्रम होने से नाबालिग वहां गई तो उसे पेट दर्द होने लगा। परिजन उसे राजसमंद के एक अस्पताल ले गये, जहां नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला।

अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, केस दर्ज, आरोपित की गिरफ्तारी

नाबालिग ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। ससुराल व पीहर पक्ष ने जब इस बारे में पीडि़ता से पूछताछ की तो उसने आरोपित लक्ष्मण के कृत्य से इस बच्चे के जन्म की घटना बयां की। इसके चलते 22 नवंबर को पीडि़त पक्ष ने लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण की जांच के बाद आरोपित लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

Similar News