वाहन चोर गैंग का खुलासा: भीलवाड़ा पुलिस ने हरियाणा और अलवर के दो आरोपी गिरफ्तार किए

Update: 2025-11-27 07:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना पुलिस ने डंपर चोरी की वारदात का सफल खुलासा कर हरियाणा और अलवर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से की गई पूछताछ के बाद चोरी हुआ डंपर भी बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ जारी है।

चोरी की वारदात ऐसे हुई

सत्रह नवंबर की रात बजरी ले जाने वाला डंपर थलां चौराहे पर अन्य वाहनों के साथ खड़ा था जबकि चालक कुछ दूरी पर सो रहा था। रात के दौरान चोर वाहन को मौके से ले उड़े। अगली सुबह अजमेर जिले के झाडोल निवासी राजेंद्र चौधरी ने रायपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच में जदीगश लाल प्रजापत, रामनारायण, जसवंत सिंह, डीएसटी के दीवान चंद्रपाल सिंह और कांस्टेबल दिलीप सिंह को शामिल किया गया।

जांच में मिले अहम सुराग

टीम ने वारदात स्थल और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। मोबाइल टावर के बीटीएस डेटा और कॉल डिटेल की जांच से संदिग्ध नंबरों की पहचान हुई। इसी आधार पर पुलिस की टीम हरियाणा पहुंची।

दो आरोपी दबोचे गए

पुलिस ने नूह जिले के बसाठेरी फिरोजपुर निवासी नासिर हुसैन पुत्र सद्दीक मोहम्मद उम्र पैंतालीस वर्ष और नागिलवाल नौगांवा अलवर निवासी मोसिम पुत्र इब्राहिम उम्र अट्ठाईस वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों को भीलवाड़ा लाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद हुआ चोरी किया डंपर

आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी किया गया डंपर बरामद कर लिया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित वारदातों की जांच कर रही है।

Similar News