पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार,: सेना की गोपनीय जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान

Update: 2025-12-01 15:00 GMT

 जयपुर। सीआईडी इंटेलिजेंस, राजस्थान ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एजेंट प्रकाश सिंह (३४) उर्फ बादल को गिरफ्तार किया। आरोपी पंजाब के फिरोजपुर का निवासी है और सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआई के संपर्क में था।

महानिरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि २७ नवंबर को श्रीगंगानगर में सैन्य प्रतिष्ठान साधूवाली के पास संदिग्ध बादल को देखा गया, जिसे बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम ने हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में उसके मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क के प्रमाण मिले।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ऑपरेशन सिंदूर के समय से आईएसआई के संपर्क में था और राजस्थान, पंजाब व गुजरात के सैन्य वाहनों, संस्थानों, सीमावर्ती क्षेत्रों, पुलों, सड़कों, रेलवे लाइनों और निर्माण कार्यों की सामरिक जानकारी अपने हैंडलर्स को भेज रहा था।

Similar News