तस्करों ने अपनाया नया तरीका, फिर भी पकड़े गए-: पानी के टैंकर में मिला एक करोड़ का डोडा-चूरा, तीन गिरफ्तार
भीलवाड़ा BHN । मादक पदार्थों की लगातार धरपकड़ के चलते तस्कर अब तस्करी के नये तरीके इजाद करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कोटड़ी थाना इलाके से सामने आया है, जहां पानी के टैंकर में डोडा-चूरा की तस्करी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं टैंकर से सात क्विंटल डोडा-चूरा और एस्कॉर्ट करती कार को भी जब्त किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
कोटड़ी थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ककरोलिया घाटी रोड पर आरबी माइंस के सामने नाकाबंदी की। इसी दौरान एक ट्रैक्टर टैंकर और उसके पीछे चल रही अल्टो कार को संदेह के आधार पर रोका गया। जांच में पानी के टैंकर के अंदर प्लास्टिक के 35 कट्टों में भरा हुआ डोडा-चूरा मिला। इस डोडा-चूरा का वजन करवाया गया जो 710 किलो 530 ग्राम पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर टैंकर और एस्कॉर्ट के रूप में साथ चल रही कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर नशा तस्करों के नेटवर्क का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
इनको किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी के अनुसार, तस्करी के इस मामले में चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं थाने के धनौरा निवासी रामचन्द्र 52 पुत्र देबी लाल शर्मा व मोनू कुमार 33 पुत्र रामचन्द्र शर्मा और भगवानपुरा, थाना बेगूं निवासी दिनेश कुमार 26 पुत्र शंकर लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद डोडा-चूरा की सप्लाई चेन और नेटवर्क की जांच जारी है।