ऑनलाइन सट्टा गेम :: 70 हजार हारने के बाद युवक झूल गया फांसी के फंदे पर

Update: 2024-07-11 13:43 GMT
  • whatsapp icon

आमेट। परिजनो के खाते से रुपए निकालकर ऑनलाइन सट्टा गेम में 70 हजार रुपए हारने से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली ।जानकारी के अनुसार आमेट कस्बे के बीकावास क्षेत्र की रैगर बस्ती में रहने वाला शिवराज रैगर ई-मित्र की दुकान पर काम करता था। उसे ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का शौक ले गया

बुधवार को शिवराज के पिता हजारी लाल रैगर किसी काम से जोधपुर गए थे। परिवार के बाकी सदस्य खेत पर गए थे। शिवराज घर पर अकेला ही था और ऑनलाइन गेम खेल रहा था। सट्टे में अपने पैसे हारने के बाद उसने माता-पिता के बैंक खाते से 70 हजार रुपए निकाल कर ऑनलाइन गेम में लगा दिए और वो भी हार गया।सारे पैसे हारने के बाद वह परेशान हो गया। घर वालों के सामने शर्मिंदा होने के डर से उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। शाम करीब 7 बजे शिवराज की पत्नी खेत से घर आई तो उसने पति का शव कमरे में लटका देखा। परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर आमेट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस में मामला दर्ज किया है।

Similar News