सीकर । सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के हरसावा गांव में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 7:30 बजे जयपुर जा रही एक लोक परिवहन बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बस जयपुर की ओर जाते समय अपने आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस के पीछे आ रही एक जीप भी उससे जा टकराई, वहीं ट्रक के पीछे चल रहा दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित होकर भिड़ गया।
राहत और बचाव कार्य:
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से:
5 घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
3 घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
ट्रॉमा सेंटर से एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीकर रेफर कर दिया गया है।
