रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 17 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी उठा ली है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसका गवाह बना। आईपीएल-2025 के खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 184 रन ही बना सकी
एक समय आरसीबी 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में पंजाब ने वापसी की और उसे इस स्कोर तक जाने नहीं दिया।
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जिसमें उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे। पंजाब के लिए अर्शदीप और जेमिसन ने तीन-तीन विकेट लिए।
यह लीग इतिहास में RCB का पहला खिताब है।
इस तरह से रहा फाइनल मुकाबला
फिल सॉल्ट (16) का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली (43) और मयंक अग्रवाल (24) ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
वहीं, रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में प्रियांशु आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) और श्रेयस अय्यर (1) जल्दी आउट हुए। इसके बाद जोश इंग्लिस (39) और शशांक ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। वह अपने अर्धशतक को पूरा करने से चूक गए।
हालांकि, इस पारी के दौरान वह PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने हैं।
कोहली ने PBKS के खिलाफ 1,159 रन बनाए हैं।
वार्नर ने IPL में PBKS के खिलाफ 26 मैचों में कुल 1,134 रन बनाए थे। उनकी औसत 49.30 की रही थी। उनके बल्ले से PBKS के खिलाफ 13 अर्धशतक निकले थे।
IPL इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
कोहली ने अपनी आज की पारी में 3 चौके लगाए। वह अब IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
कोहली के नाम अब IPL में 771 चौके हो गए हैं।
इस मामले में शिखर धवन (768) दूसरे, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (663) तीसरे, मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (640) चौथे और कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (514) 5वें पायदान पर हैं।
मयंक अग्रवाल ने पूरे किए 5,000 टी-20 रन
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मयंक ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के भी शामिल थे।
इस बीच पारी का 12वां रन बनाते ही उन्होंने अपने टी-20 करियर में 5,000 रन पूरे किए।
इसके साथ-साथ उन्होंने IPL में अपने 100 छक्के भी पूरे किए।
टी-20 क्रिकेट में इस अनुभवी बल्लेबाज के अब 5,012 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।
