हर घर तक पहुंचेगा स्वच्छ पानी, PHED मंत्री बोले—अवैध जल कनेक्शन पर होगी सख्त कार्रवाई
आसींद। राज्य के पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य जलजीवन मिशन के तहत हर गांव और हर घर तक शुद्ध एवं स्वच्छ पानी पहुंचाना है। इसके लिए विभाग निरंतर तेजी से काम कर रहा है।
मंत्री चौधरी आसींद विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जल उपलब्धता और अवैध जल कनेक्शन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही अवैध जल कनेक्शन रोकने के लिएसख्त कानून लाया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की कि पानी की चोरी न करें। हर व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी का अधिकार है, जिसका सही उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई चोरी करता है, तो आगे पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। ऐसे मामलों में भविष्य में कार्रवाई भी की जा सकती है।
पीएचईडी मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य साफ है—जनता को पर्याप्त, स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराना, और इसमें किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
