100 फीट रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर शुरू, दुकानों और पक्के निर्माणों पर चला हथौड़ा

Update: 2025-12-23 07:44 GMT


भीलवाड़ा। पुनीत जैन

नगर विकास न्यास ने शहर की 100 फीट रोड पर एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को न्यास का दस्ता मौके पर पहुंचा और नालों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की। अभियान के दौरान  दुकानें और कुछ पक्के अतिक्रमण तोड़े  जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार


नगर विकास न्यास की टीम ने सबसे पहले होटल के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद 100 फीट रोड पर बने अन्य पक्के निर्माणों को लेकर भी तोड़फोड़ की तैयारी की जा रही है। कार्रवाई की आशंका को देखते हुए कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया है।

इधर महादेव गुर्जर की चार दुकानों पर भी आज  पीला पंजा चलाओ दुकानों को ध्वस्त   कर दिया  गया।


इस संबंध में महादेव गुर्जर ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है। 

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों और दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, वहीं नगर विकास न्यास का कहना है कि सड़क और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

Similar News