अजमेर कलेक्ट्रेट फिर निशाने पर, तीसरी बार ईमेल से बम धमकी, प्रशासन में हड़कंप
अजमेर । जिला कलेक्टर लोकबंधु को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह तीसरी बार है जब कलेक्टर को इस तरह की धमकी भेजी गई है। इस बार धमकी में सीधे जिला कलेक्ट्रेट भवन को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आए मेल में कलेक्ट्रेट परिसर में तीन स्थानों पर आरडीएक्स लगाए जाने का दावा किया गया है। मेल भेजने वाले ने धमाके से पहले कलेक्ट्रेट को खाली कराने की चेतावनी भी दी है।
धमकी भरा मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा लिया गया और पूरे भवन में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 4 दिसंबर को अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय कलेक्टर की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजे गए मेल में अजमेर कलेक्ट्रेट, दरगाह गरीब नवाज और अन्य स्थानों पर आरडीएक्स लगाने की बात कही गई थी। पुलिस और इंटेलिजेंस टीम ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी ली थी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
इसके बाद 10 दिसंबर को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल भेजा गया था। उस दौरान एहतियातन अजमेर दरगाह में करीब दो घंटे तक प्रवेश बंद रखा गया और परिसर को खाली करवाया गया था। हालांकि तब भी तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
लगातार मिल रही धमकियों को लेकर अब पुलिस साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
