उदयपुर-चित्तौड़गढ़ रेलखंड का दोहरीकरण: रेलवे ने 492 करोड़ रूपए मंजूर किए

Update: 2025-12-23 08:37 GMT

उदयपुर। रेलवे प्रशासन ने राजस्थान के उदयपुर-चित्तौड़गढ़ रेलखंड पर उमरा से देबारी तक 25 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 492 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।

रेलवे प्रशासन द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस दोहरीकरण से पर्यटन नगरी उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज और आधुनिक रेलवे नेटवर्क उपलब्ध होगा। साथ ही इस क्षेत्र का अहमदाबाद और जयपुर के बीच संपर्क भी और अधिक प्रभावी होगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस मार्ग के दोहरीकरण से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी। इसके अलावा भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग और चित्तौड़गढ़ के आस-पास की सीमेंट उद्योगों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

इस परियोजना के पूरा होने पर लाइन की क्षमता बढ़ेगी और अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा, साथ ही रेलगाड़ियों की गति में भी सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 354 करोड़ रूपए की लागत से पहले ही प्रगति पर है।

इन सभी कार्यों के निष्पादन से न केवल उदयपुर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में भी मजबूती आएगी।

अगर चाहो तो मैं इसे **और ज्यादा आकर्षक अखबार स्टाइल** में भी लिख सकता हूँ, ताकि पढ़ने में तुरंत ध्यान खिंचे। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Tags:    

Similar News