रायपुर में कार से ले जाया जा रहा 106 किलो डोडा-चूरा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-05-31 08:39 GMT

 भीलवाड़ा । रायपुर पुलिस ने एक कार से 106 किलो 580 ग्राम डोडा-चूरा जब्त कर तस्कर रतनलाल जाट को गिरफ्तार किया है।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्र्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को जगपुरा रोड़ पर नाकाबंदी की गई। सगरेव से आने वाले कच्चे रास्ते से एक कार आ रही थी, जिसके चालक ने नाकाबंदी देखी और कार को पुन: उसी दिशा में घूमा लिया। इसके बाद कार सवार दोनों व्यक्ति कार छोडक़र पैदल भागने लगे। थाना अधिकारी सिंह व जाब्ते ने कार चालक को दबोच लिया, जबकि उसका साथी जंगल में भाग गया। पकड़े गये चालक ने खुद को चित्तौडग़ढ़ जिले के पांडोली स्टेशन निवासी रतनलाल 33 पुत्र नारायणलाल जाट, जबकि फरार साथी का नाम सिंगपुर, कपासन निवासी जगदीश पुत्र पृथ्वीराज जाट बताया। कार की तलाशी ली तो उसमें प्लाटिक कट्टों में भ्रा 106 किलो 580 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। डोडा-चूरा खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Similar News