सांसद और महंत के सानिध्य में भीलवाड़ा में होगा 11 हजार हनुमान चालीसा का वितरण

By :  vijay
Update: 2025-07-04 13:43 GMT
सांसद और महंत के सानिध्य में भीलवाड़ा में होगा 11 हजार हनुमान चालीसा का वितरण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा, । शनिवार शाम 5:30 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, भीलवाड़ा में एक विशेष धार्मिक आयोजन के अंतर्गत हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा। यह आयोजन एक हनुमान भक्त की ओर से किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य पूरे जिले में एक लाख हनुमान चालीसा वितरित करने का है।

प्रथम चरण में 11 हजार हनुमान चालीसा संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। साथ ही मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज, महापौर राकेश पाठक एवं शहर के अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी भी इस आयोजन में भाग लेंगे।

आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं में भक्ति भाव को जागृत करना एवं आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना है। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News