भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस थाना प्रतापनगर ने एक कपड़ा व्यापारी को 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि बसंत बिहार निवासी सुशील कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दी कि आरोपित ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर उसे विश्वास में लेकर उसकी फर्म सफल फेब्रिक से करीब 12 लाख रुपये का कपड़ा प्राप्त किया और पैसे नहीं लौटाए तथा कपड़े को नुकसान पहुंचाया । इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। मामले में कृष्णानगर, बस्ती गूंजा, जिला जालंधर निवासी प्रदीप अरोड़ा 59 पुत्र रामप्रकाश अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल राकेश, रामनिवासी, जयवीर शामिल थे।