14 बोतल खून मंगवाया लेकिन डिलीवरी के दौरान नहीं बच पाई सीमा , इलाज में लापरवाही का आरोप अस्पताल में हंगामा

Update: 2025-06-24 10:32 GMT


भीलवाड़ा हलचल बीती रात रिंग रोड स्थित केशव पोरवाल हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत के बाद आज परिजनौ ने ईलाज मैं लापरवाही का आरोप लगाते हॉस्पिटल में हंगामा किया । परिजनों का कहना की वक्त रहते इलाज मिलता तो जान बच जाती।

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि केशव पोरवाल अस्पताल में सोमवार को एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन ने हंगामा कर दिया। काफी संख्या में परिजन जुट गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे। परिजन को समझाकर शांत किया। शव पोस्टमॉर्टम के करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगे।

मृतक महिला के जेठ राजेश कोटियाणा ने कहा कि मेरे छोटे बाई बनवारी की पत्नी सीमा (26) को सोमवार दोपहर डिलीवरी के लिए पोरवाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने बताया कि शाम 5- 5:30 बजे तक नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। इसके बाद उसे भर्ती करके इलाज चालू कर दिया।

दोपहर में बोले कि ब्लड की जरूरत है। करीब 14 यूनिट ब्लड मंगवा लिया। इसके बाद एक नर्स ने कहा कि सीमा की हालत नाजुक है। या तो सीमा बचेगी या बच्चा बचेगा। हमने कहा कि सीमा को बचा लीजिए।

हमें शक है कि तब तक सीमा की मौत हो चुकी थी लेकिन अस्पताल वाले गुमराह करते रहे। हमें अंदर नहीं जाने दिया गया। नर्स सीपीआर देती रही। ड्यूटी पर कोई डॉक्टर नहीं था। हमें बताया गया कि सीमा सही है। रात 10 बजे मेरी पत्नी ने अंदर जाकर देखा तो सीमा में कोई हलचल नहीं थी। कुछ देर बाद हमें बताया कि डेथ हो चुकी है।

कोटियाणा ने कहा- हॉस्पिटल प्रबंधन हमें गुमराह करता रहा। सीमा को सही इलाज समय पर मिलता तो मौत नहीं होती। हमने सवाल किया तो पुलिस को बुला लिया। रात में पुलिस ने बॉडी कब्जे में ले ली। कहां रखा हमें नहीं बताया। अस्पताल प्रबंधन से कोई भी व्यक्ति हमसे बात करने को तैयार नहीं। हमें न्याय मिलना चाहिए।

Tags:    

Similar News