गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को सुबह पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर मध्यप्रदेश के रहने वाले मजदूर बताये जा रहे हे । इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
फैक्ट्री गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में धुनवा रोड पर है। मंगलवार सुबह 9 बजे इस भीषण हादसे से कई किलोमीटर दूर तक लोग दहल गए। 17 शव निकाले जा चुके हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त वहां 30 मजदूर काम कर रहे थे।
बनासकांठा की एसडीएम नेहा पांचाल के मुताबिक धमाके के कारण फैक्ट्री का स्लैब गिर गया, जिस कारण काफी लोग भीतर ही रह गए। बचाव कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ। फैक्ट्री खूबचंद सिंधी नामक व्यक्ति की है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया है।