भीलवाड़ा के ललित ने की 21.90 लाख की ठगी, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-04-04 14:29 GMT
भीलवाड़ा के ललित ने की 21.90 लाख की ठगी, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा -बहादुरगढ बीएचएन। यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गुलाबपुरा थाना सर्किल के ललित को हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ठगों ने टास्क पूरा करने पर कमीशन का लालच देकर यूट्यूब वीडियो को लाइक करवाया। जिसके बाद 21 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में आरोपी की पहचान भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले ललित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त को 3 अप्रैल 2023 को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला। इसमें टास्क पूरा करने पर कमीशन देने का लालच दिया गया।

इसके बाद पीडि़त को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में बताया गया कि यूट्यूब वीडियो को लाइक करने पर 50 रुपए मिलेंगे और टास्क पूरा करने पर अतिरिक्त कमीशन दिया जाएगा। आरोपियों ने पीडि़त के खाते से अलग-अलग अकाउंट में 21 लाख 90 हजार 331 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मलिक ने बतायाका कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर झज्जर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Similar News