धनोप माता के दर्शन को पैदल जा रहे व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-04-04 14:08 GMT
धनोप माता के दर्शन को पैदल जा रहे व्यक्ति की सडक़ हादसे में मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। मालीखेड़ा-धनोप गांव के एक व्यक्ति की धनोप माता के दर्शन करने पैदल जाते समय बाइक की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

फूलियाकलां पुलिस ने बताया कि मालीखेड़ा-धनोप निवासी हनुमान पुत्र घीसा गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके काका धन्नालाल गुर्जर 45 शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे घर से पैदल ही धनोप माता के दर्शन करने मंदिर जा रहे थे। गांव क्षेत्र में ही बाइक चालक जोगेंद्र सिंह ने धन्नालाल को टक्कर मार दी। हादसे में धन्नालाल की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं धन्नालाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

 धनोप से राजेश शर्मा के अनुसार 

फुलियां कलां थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में वहीं घायल जोरापुरा (बनेड़ा) निवासी योगेंद्र रावणा राजपूत दुर्घटना में घायल हो गया जिसे शाहपुरा रेफर किया गया। वहां से भीलवाड़ा रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है।

 

Similar News