गिरफ्त में गिरोह, औधोगिक संस्थानो में करते थे वारदात, 20 वारदातों का खुलासा, टेंपो जब्त

By :  prem kumar
Update: 2025-04-04 15:32 GMT
गिरफ्त में गिरोह, औधोगिक संस्थानो में करते थे वारदात, 20 वारदातों का खुलासा, टेंपो जब्त
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। दिन में रैकी कर रात में औद्योगिक संस्थानों से सोलर प्लेट्स की केबल व मशीनों के पाटर््स और वाहनों की बैट्रियां चोरी करने वाले एक गिरोह का मंगरोप पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में काम लिया जा रहा टेंपो भी जब्त किया है। खास बात यह है कि ये आरोपित सोलर केबलों को चोरी करने के बाद सुनसान जगह ले जाकर जलाने के बाद उनमें से कॉपर निकाल लेते थे।

बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने औद्योगिक संस्थानों में हो रही चोरियों की रोकथाम के लिए एएसपी पारस जैन, डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नौई के सुपरविजन में मंगरोप थाना प्रभारी आरपीएस प्रोबेशनर शिवा शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

इस बीच, 12 फरवरी की रात में गुवारड़ी स्थित सांवरिया टेक्स फेब इंडस्ट्रीज के सोलर प्लांट में बदमाशों ने चोरी कर सामान चुरा लिया। इस संबंध मैनेजर राजीव सैन ने मंगरोप थाने में केस दर्ज करवाया था। इस विशेष टीम ने बंजारा बस्ती, पटेलनगर निवासी शर्मा बन्जारा 25 पुत्र कालू बन्जारा व गल्र्स स्कूल के पास बीगोद निवासी राहुल सोनी 26 पुत्र ओमप्रकाश सोनी को गिरफ्तार कर सोलर की केबल व वाहनो की बेट्रियां बरामद की। साथ ही वारदात में काम लिया टेंपो भी पुलिस ने जब्त किया है।

ये वारदातें कबूली

संगम रायला से 50 किलो ग्राम लोहे के पार्ट्स चुराकर कुंभा सर्किल के पास ठेले वाले को बैचे। कंचन इण्डिया नानकपूरा से 2 माह पूर्व कॉपर वायर चोरी किया था। चोरी में कुरबान बंगाली व अजीमूल उर्फ सफीमूल बंगाली भी साथ में थे। कचंन इण्डिया माण्डल चौराहा से करीब 2 माह पहले 25 कि.ग्रा. कॉपर वायर चोरी किया। यह चोरी कुरबान बंगाली व अजीमूल उर्फ सफीमूल बंगाली के साथ की। लाम्बिया टोल के पास 1 माह पहले 2 डम्परो से चार बैट्रियां चोरी की। चोरी में शर्मा बंजारा खुद था। शाहपुरा चौराहा से 5 बैट्रियां चोरी की। चैयरमैन फैक्ट्री मण्डपिया से लगभग 2 माह पूर्व छत पर लगी सोलर प्लेट के कॉपर वायर चुराये। जवाहर नगर में लकडी की ताल की 2 बड़ी मोटर चोरी की थी । स्वरुपगंज से 25 दिन पहले 30 किलो लोहा, चारभुजा धाम स्वरुपगजं 1 माह पहले 20 कि.ग्रा. पीतल, अभिषेक फेक्ट्री मडण्पिया से 2 माह पहले 50 कि.ग्रा. कॉपर वायर, गंगरार कांच फेक्ट्री के पास से 4 बैट्री , सुपर गोल्डी से 2 माह पहले 40 कि.ग्रा. कॉपर वायर व 20 कि.ग्रा. लोहा, धुंवाला माण्डल से 10 दिन पहले 2 बैट्री टेम्पो से चोरी की। दाता पायरा से 5 दिन पहले 3 बैट्री, लांबिया टोल के पास से दो बैट्री, ट्रांसपोर्ट नगर 1 बैट्री जेसीबी से, कान्या खेडी नदी के पास डंपर से 2 बैट्री, एसआरएस प्रोसेस से 20 किलो कॉपर वायर व 20 कि.ग्रा. लोहा, बेरा के पास फेक्ट्री से 2 माह पहले 30 कि.ग्रा. कांपर वायर 40 कि.ग्रा. पीतल चोरी की, जबकि आटुण के पास एक खेत के कुएं पर लगी मोटर चोरी की। पुलिस का कहना है कि इन वारदातों को गिरोह के अलग-अलग सदस्यों ने अंजाम दिया।

इस टीम को मिली सफलता

आरपीएस प्रोबेशनर शिवा शर्मा, एएसआई सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजूलाल, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश विशेष योगदान,अविनाश व नरेश कांस्टेबल।  

Similar News