नई दिल्ली । सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। ताजा खबर यह है कि जुलाई माह के लिए समीक्षा के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई गई है।19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए कम कर दिए गए हैं। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।