नौवीं और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 7 मार्च से, 19 मार्च तक होंगे एग्जाम

Update: 2025-12-20 17:29 GMT

 शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है, इसी वजह से परीक्षाएं समय से पहले आयोजित की जा रही हैं। आमतौर पर ये परीक्षाएं अप्रैल माह में कराई जाती थीं।शिक्षा विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित किए जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने यह निर्णय लिया है।

परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पारी सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 1 बजे से 4.15 बजे तक होगी। नौवीं कक्षा के सभी प्रश्न पत्र दूसरी पारी में आयोजित किए जाएंगे, जबकि ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं दोनों पारियों में होंगी।

गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। ग्यारहवीं कक्षा की पहली पारी में होने वाली परीक्षाओं की तिथियां 14 मार्च से 19 मार्च तक निर्धारित की गई हैं।प्रश्न पत्रों के वितरण से संबंधित दिशा निर्देश शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे। परीक्षा की समय सारणी और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी संयुक्त निदेशकों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं।राज्य स्तरीय समान परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 7 मार्च को नौवीं कक्षा की अंग्रेजी और ग्यारहवीं कक्षा की आजादी के बाद का स्वर्णिम युग विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद विभिन्न तिथियों में हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान सहित सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 19 मार्च को ग्यारहवीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं संपन्न होंगी।शिक्षा विभाग का कहना है कि समय पर परीक्षा संपन्न कराकर एक अप्रैल से नया सत्र शुरू किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

कक्षा नौ कक्षा ग्यारह

7 मार्च 26 द्वितीय पारी अंग्रेजी आजादी के बाद का स्वर्णिम युग

8 मार्च 26 अवकाश (रविवार)

9 मार्च 26 द्वितीय पारी हिन्दी अंग्रेजी अनिवार्य

10 मार्च 26 द्वितीय पारी गणित हिन्दी अनिवार्य

11 मार्च 26 द्वितीय पारी सामाजिक विज्ञान कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, टंकण अंग्रेजी

12 मार्च 26 द्वितीय पारी पंजाबी, संस्कृत, उर्दू, सिंधि अर्थशास्त्र

13 मार्च 26 द्वितीय पारी विज्ञान लोक प्रशासन

14 मार्च 26 प्रथम पारी - हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, भौतिक शास्त्र, लेखा शास्त्र, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य

14 मार्च 26 द्वितीय पारी स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा चित्रकला- टंकण हिन्दी

15 मार्च 26 अवकाश रविवार

16 मार्च 26 प्रथम पारी कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन

16 मार्च 26 द्वितीय पारी सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा कम्प्यूटर विज्ञान

17 मार्च 26 प्रथम पारी गृह विज्ञान

17 मार्च 26 द्वितीय पारी राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परम्परा भूगोल

18 मार्च 26 प्रथम पारी ऐच्छिक गणित

18 मार्च 26 द्वितीय पारी संस्कृत साहित्य, कृषि विज्ञान

19 मार्च 26 प्रथम पारी अंग्रेजी साहित्य

19 मार्च 26 द्वितीय पारी समाज शास्त्र

Similar News