भीलवाड़ा में लगने वाला रविवार का हाट बाजार बंद, फुटपाथी व्यापारियों ने की स्थायी जगह की मांग
भीलवाड़ा। पुनीत। सिटी कंट्रोल रूम के सामने लगने वाले रविवार के हाट बाजार को पुलिस ने बंद करवा दिया। पुराने कपड़े और अन्य सामान बेचने वाले फुटपाथी व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन से उनके लिए स्थायी स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है।
फुटपाथी कपड़े बेचने वालों को हटाती पुलिस, फोटो पुनीत
बताया गया है कि रेलवे स्टेशन चौराहे से गोल प्याऊ क्षेत्र के बीच हर रविवार हाट बाजार लगता है, लोग फुटपाथ पर दुकानें लगाकर अपना गुजारा करते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से यहां हाट बाजार लगाने वाले फुटपाथी व्यापारियों और आसपास के स्थायी दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
रविवार को जैसे ही लोगों ने फुटपाथ पर हाट बाजार लगाने की कोशिश की, पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से हटा दिया। पुलिस कार्रवाई के बाद फुटपाथी व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से यहां हाट बाजार लगाकर रोजी रोटी कमा रहे हैं, लेकिन अब बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया जाना उनके साथ अन्याय है।
इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें किसी उपयुक्त स्थान पर स्थायी रूप से हाट बाजार लगाने की अनुमति दी जाए, ताकि वे बिना किसी विवाद के अपना व्यवसाय कर सकें। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।