25 हजार का ईनामी गिरफ्तार, तस्करी के मामले में था वांटेड

Update: 2024-05-17 13:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी मामले में छह माह से वांछित आरोपित सतवीर उर्फ सतपाल विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

मंगरोप पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के आदेश से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के निकटतम सुपरविजन में मंगरोप पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने सतवीर उर्फ सतपाल विश्नोई 48 पुत्र जगदीश विश्नोई निवासी मुकलावा जिला अनुपगढ हाल मेेडीकल कॉलेज के पास कीर्ती नगर श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपित डोडा-चूरा तस्करी मामले में फरार था। इस पर प्रकरण में जब्त डोडा-चूरा मंगवाने का आरोप था और पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम भी इस पर घोषित कर रखा था। इसके खिलाफ श्री गंगानगर,सूरतगढ़, जैतसर, हनुमानगढ़, रांची, सिरसा में सात प्रकरण पहले से दर्ज हैं। 

Similar News