लवजिहाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग-: 48 घंटे में लापता किशोरी को पुलिस ने नहीं ढूंढा और आरोपित को नहीं पकड़ा तो करवायेंगे बनेड़ा बंद

भीलवाड़ा/ बनेड़ा। बीएचएन। बनेड़ा थाना इलाके से लवजिहाद की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर सर्वसमाज ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया और 48 घंटे में लडक़ी को ढूंढने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर लडक़ी को नहीं ढूंढा और आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की तो बनेड़ा बंद किया जायेगा।
एसडीएम को सौंपें ज्ञापन में बताया गया है बनेड़ा थाने में एक परिवादी ने 11 मार्च 25 को रिपोर्ट दी कि उसकी 16 साल 9 माह की बेटी को समुदाय विशेष का युवक अपहरण कर ले गया। इस रिपोर्ट पर बनेड़ा पुलिस ने कोई कार्रवाई अबतक नहीं की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि 48 घंटे में नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने नहीं ढूंढा और आरोपित को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज नहीं किया तो सर्वसमाज बनेड़ा बंद करवायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन में लवजिहाद के इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी व मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश पुलिस अधीक्षक से करवाने की मांग एसडीएम से की गई। ज्ञापन के दौरान पूर्व सरपंच रतन सिंह, गोपाल सारस्वत, विहिप के सांवर मल तेली, राजमल माली, सत्यनारायण वैष्णव, किशन तेली, राधेश्याम तेली, भेरू लाल लक्षकार, राधेश्याम शर्मा, दीपक वैष्णव, अमित शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे ।