भीलवाड़ा के व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, गुजरात के छह लोगों पर केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के एक व्यापारी ने गुजरात के खाद्य तेल व्यापारी व उससे जुड़े आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाजार नंबर दो स्थित सीताराम ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर शैलेंद्र काबरा ने रिपोर्ट दी कि पिछले छह-सात साल से वह खाद्य तेल क्रय-विक्रय का कार्य कर रहा है। इस खाद्य तेल की आपूर्ति के लिये करीब 03-04 वर्ष से गोकुल एग्री इन्टरनेशनल लिमिटेड कम्पनी सिद्धपुर गुजरात के डायरेक्टर राजपूत विनु,अमृत से खाद्य ऑयल क्रय करता आ रहा हैं । काबरा ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने आरोपितों से सौदा तयकर खाद्य ऑयल का ऑर्डर 400 टन रेट 93,000 रूपये प्रतिटन डिलेवरी अक्टुम्बर 2024 व दुसरा सौदा 06 अगस्त 2024 को 500 टन रेट 92,000 रूपये प्रतिटन डिलेवरी दिसम्बर 2024 बुक कराया तथा दोनों सौदे के पेटे 3,000 रूपये प्रतिटन के हिसाब से डिपोजिट राशि 09 अगस्त 2024 को 12,00,000 रूपये व 17 अगस्त 2024 को 15,00,000 रूपये सहित कुल सत्ताईस लाख रूपये आरोपितों को अदा कर दी । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि व्यापार निति के अनुसार एक बार डिपोजिट राशि जमा होने के बाद व भाव तय होने के बाद तय दिनांक पर तय की गई रेट पर ही माल भिजवाना होता है । चाहे मार्केट में ऑयल की रेट कम हो या बढे । इसी तय रेट में माह अक्टुम्बर 2024 व माह दिसम्बर 2024 में परिवादी द्वारा बुक कराया गया माल सप्लाई करना था लेकिन आरोपितों ने सौदे का खाद्य ऑयल आज दिन तक नही भिजवाया ।
काबरा का आरोप है कि इन आरोपितों द्वारा छल कपट व धोखाधडी व बदनियती से परिवादी को लगभग 3,50,00,000 रूपये का नुकसान हुआ है। आरोपितों द्वारा तय रेट में माल भिजवाने से साफ मना कर दिया और धमकी दे रहे है कि तुम हमें जानते नही हो हमारी पहुंच बहुत उपर तक है बहुत सारे गुण्डे, बदमाश व शार्प शूटरो से पहचान है और तुझे जान से मरवा देंगे। पुलिस ने व्यापारी काबरा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।