भीलवाड़ा को ग्रीष्मावकाश में यात्रियों के लिएमिली एक और स्पेशल ट्रेन

Update: 2025-03-30 05:58 GMT
भीलवाड़ा को  ग्रीष्मावकाश में यात्रियों के लिएमिली एक और स्पेशल ट्रेन
  • whatsapp icon

 

 भीलवाड़ा   भीलवाड़ा के यात्रियों को  गर्मी की छुट्टियों में  एक और  विशेष ट्रेन का फायदा २ अप्रेल से मिलने लगेगा   

 

 सूत्रों के अनुसार रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के लिए विशेष रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ऐसी के चलते भीलवाड़ा को जयपुर और बलसाड़ के लिए नई सुविधा मिलने जा रही हे 

वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 

गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 03 अप्रैल 2025 से 01 मई 2025 तक (कुल 5 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को 13:50 बजे वलसाड से रवाना होकर शुक्रवार को 08:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

 वहीं गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 04 अप्रैल 2025 से 02 मई 2025 तक (कुल 5 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को 18:40 बजे खातीपुरा से रवाना होकर शनिवार को 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

यह रेलसेवा सूरत, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, कनकपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Similar News