
हापुड़ एक फिल्म का गीत हैमझे मेरी से बचाओ... अब इसी गीत की तर्जपर पीड़ित कहन लगे मुझे मेरी से से बचाओ नहीं तो मेरठ की तर्ज पर मुझे भी मार डालेगी .. इसी तर्ज पर एक व्यक्ति ने हापुड़ के sp को एक पत्र लिखा..एसपी साहब...मेरे जीजा के भतीजे से मेरी पत्नी के अवैध संबंध हैं। काफी समय से पत्नी प्रेमी के साथ रहने की फिराक में है मगर, समाज के लोगों के दबाव में वह ऐसा नहीं कर पा रही है। हाल में मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद से मेरे प्रति पत्नी का व्यवहार उग्र हो गया है।
अंदेशा है कि पत्नी मेरी हत्या कर देगी। मेरी जान बचा लीजिए। इन्हीं शब्दों का प्रयोग कर थाना देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एसपी से सुरक्षा मांगी है। एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी चार फरवरी 2012 को थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। पीड़ित के जीजा के भतीजे से पत्नी के अवैध संबंध हैं। शादी के बाद से ही पत्नी जीजा के घर रहने की जिद करने लगी।
पीड़ित ने मना किया तो पत्नी ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शादी के बाद पत्नी ने तीन बच्चों को जन्म दिया। मगर, बार-बार वह सिर्फ जीजा के घर रहने की जिद करती चली आ रही है। पत्नी ने पीड़ित के खिलाफ महिला थाने में शिकायती पत्र देकर अगल रहने की मांग की थी।
समाज के लोगों के कहने पर महिला थाने में समझौता हुआ। जिसके बाद पत्नी पीड़ित के साथ रहने लगी। इसके बाद भी पत्नी ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। कुछ दिन पहले मामला थाना सिंभावली में पहुंचा।
जहां पत्नी ने पीड़ित से तलाक लेने की बाद समाज के लोगों से कही थी। अंदेशा है कि प्रेमी के साथ रहने के लिए पत्नी पीड़ित की हत्या कर सकती है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में सीओ सिटी को जांच सौंपी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।