टूटकर जमीन पर गिरे बिजली तारों की चपेट में आये युवक की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-04-01 14:42 GMT
टूटकर जमीन पर गिरे बिजली तारों की चपेट में आये युवक की मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना सर्किल के हाथीभाटा गांव के एक युवक की रामपुरिया इलाके में टूटकर गिरे बिजली तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।

करेड़ा थाने के एएसआई रेवंत सिंह ने बताया कि हाथीभाटा निवासी खुमान सिंह 22 पुत्र रघुवीर सिंह रावत रविवार को रामपुरिया क्षेत्र में फ्रेश होने गया था, जहां पहले से टूटकर गिरे बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना का पता सोमवार को चला। इसके बाद शव को भीम अस्पताल की मोर्चरी ले जाया गया। जहां परिजनों सहित समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके चलते मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News