हत्या की शिकार महिला की नहीं हुई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद किया दाह-संस्कार
By : prem kumar
Update: 2025-04-01 14:33 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर बनास नदी की पुलिया के नीचे शनिवार को मिली अज्ञात महिला की चेहरा जली लाश का मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दाह-संस्कार करवा दिया गया। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि शनिवार सुबह राहगीर से मिली सूचना पर पुलिस ने बनास नदी पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला की तीन से चार दिन पुरानी चेहरा जलीं लाश बरामद कर शिनाख्तगी के प्रयास किये, लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मंगलवार को जिला अस्पताल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद समाजसेवी संस्था के सहयोग से दाह-संस्कार करवा दिया। पुलिस मृतका की पहचान के हर-संभव प्रयास कर रही है।