अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका ने किया प्रेमी का अपहरण, चलती कार में पीटा और फेंका

Update: 2025-04-01 13:04 GMT
प्रेमिका ने किया प्रेमी का अपहरण, चलती कार में पीटा और फेंका
  • whatsapp icon

जयपुर। राजधानी जयपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। रामनगरिया क्षेत्र में प्रेमिका ने पीजी में बुलाकर न सिर्फ गुंडों से प्रेमी की ‘खातिरदारी’ करवाई, बल्कि कार में जबरन बैठाकर उसे सुनसान इलाके में फेंक दिया। पीड़ित के भाई ने करणी विहार थाने में युवक के साथ मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। इस घटना के बाद से पीड़ित सदमे में है।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसका भाई बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोप है कि 29 मार्च की शाम करीब 4 बजे उसकी महिला मित्र और एक युवक ने उसे पीजी पर बुलाया। जैसे ही उसका भाई वहां पहुंचा, पहले से मौजूद चार-पांच युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उसके बाद जब वहां भीड़ जमा हो गई तो भाई को कार में उठाकर ले गए और चलती कार में सरियों से पीटा। उसके बाद उसे बेहोशी की हालत में फेंक गए।

किसी व्यक्ति ने उसके फोन से पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित और परिवार के अन्य लोग पहले सिरसी रोड पर स्थित एक अस्पताल में ले गए, बाद में वहां से उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके हाथ में फ्रैक्चर है और चोट के कई अन्य गंभीर निशान है। पुलिस ने कहा कि बयान दर्ज किए जाएंगे उसके बाद ही मारपीट के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।

Similar News