चार दिन की नवजात बालिका को छोड़ जाने से अस्पताल में मचा हडक़ंप

By :  prem kumar
Update: 2025-04-01 14:27 GMT
चार दिन की नवजात बालिका को छोड़ जाने से अस्पताल में मचा हडक़ंप
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के शिशु वार्ड में चार दिन की बच्ची को लावारिस छोड़ जाने से हडक़ंप मच गया। बाद में बच्ची की मां के लौट आने से सभी ने राहत की सांस ली।

अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार, शिशू वार्ड में एक महिला ने चार दिन पहले नवजात बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद से महिला उपचाररत थी। मंगलवार दोपहर महिला अपनी नवजात बच्ची को खाट पर छोडक़र बाहर से कुछ लाने कैंटीन की ओर चली गई। इस बीच, महिला को नदारद और नवजात बच्ची को बिलखता देखकर इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरु की। इस बीच, कुछ देर बाद महिला लौट आई। इसे लेकर सभी ने राहत की सांस ली। 

Similar News