बैंगलोर-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे,एक की मौत

कटक चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास निर्गुंडी में बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों द्वारा मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर बोलते हुए, ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, “अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली. अभी तक हमें सूचना मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. जहां तक हमें सूचना मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं. डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा. हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है.”
हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
ट्रेन हादसे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है. उन्होंने लिखा, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है. सीएमओ ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है. हम प्रभावित हर व्यक्ति से संपर्क करेंगे.
रेलने ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बेंगलुरु-असम कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद हेल्पलाइ नंबर जारी किए हैं। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इस घटना में कोई भी यात्री की मौत नहीं हुई। तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बाकी अण्धिकारी भी पहुंच रहे हैं। ट्रेन में सवार यात्रियों को स्नैक्स और पीने का पानी दिया है। कटक में कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे में आ रेलवे की तमाम परियोजनाओं को का शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम मोदी अभनपुर से रायपुर के बीच एक मेमू ट्रेन को रवाना करेंगे।