भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट, किसानों में चिन्ता

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा सहित राजस्थान के 11 जिलों में एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट आई है। लेकिन चार अप्रैल के बाद फिर से यहां तेज गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा।
बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 2 अप्रेल को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा, वहीं 3 अप्रेल को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी भी चलने की संभावना है। दरअसल, मौसम में इस बदलाव का मुख्य कारण साइबेरियन लो से प्रेरित पश्चिमी विक्षोभ है, जिससे ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं 20-25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। हवा की गति 30-35 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
वहीं, मौसम विभाग ने चार अप्रैल तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। जो सामान्य औसत से तीन से पांच डिग्री तक कम है। वहीं, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में तीन अप्रैल तक बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर ला दी, कई खेतों में गेहूं की फसल कटी पड़ी है। बरसात होती है तो फसल को नुकसान होगा।