सावधान हो जाइए,: व्हाट्सएप पर पर भेजा फोटो, ठग बोला-पहचान कौन...क्लिक करने के बाद बैंक खाता हो गया खाली..

आप सावधान हो जाइए अब ठगी के एक नए तरीके ने सबको हैरत में डाल दिया है। नए तरीके में ठग ने व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजा और फोन करके कहा कि आप इसे पहचानते हैं क्या, फोटो के बारे में नहीं जानने के बाद बार-बार कॉल आया और जब व्यापारी ने कहा कि मैं नहीं जानता तो फिर धड़ाधड़ बैंक अकाउंट खाली हो गया, तो आप भी हो जाइए सावधान कहीं आप न बन जाए शिकार।
जबलपुर शहर के स्नेह नगर में स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार से ऑनलाइन ठगी का ये अनूठा मामला सामने आया है। प्रदीप को सुबह आठ बजे फोन नंबर 9827832213 से उनके मोबाइल पर काल आया।
फोन करने वाले बोला कि एक फोटो भेजा है। उसके डाउनलोड करके देखिए कि पहचानते है क्या? उन्होंने फोटो डाउनलोड किया तो एक वृद्ध व्यक्ति का फोटो था। वे उसे नहीं पहचानते थे। इसलिए बाद में फोन आने पर उस कॉल को रिसीव नहीं किया।लगातार फोन आने पर दोपहर में एक बार फोन रिसीव कर लिया। वृद्ध को नहीं पहचानने की बात कहकर फोन रख दिया। उसके तुरंत बैंक से फोन पर तीन मैसेज आए। इसमें एक रुपये खाते में आने और फिर एक लाख और एक लाख 10 हजार रुपये कटने की सूचना थी।
व्यापारी द्वारा कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया था। इस पर बैंक पहुंचा तो संदिग्ध खाते में रुपये जाने का पता चला। व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत की है।