बदनोर भीम रोड पर हादसा-बेकाबू ट्रेलर पलटा दो की मौत, एक घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-03-30 06:53 GMT
बदनोर भीम रोड पर हादसा-बेकाबू ट्रेलर पलटा दो की मौत, एक घायल
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। बदनोर भीम रोड पर बीती देर रात तक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया,जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बीएचएन को बताया कि बीती देर रात एक ट्रेलर बदनोर से भीम की ओर जा रहा था। भोजपुरी पिपली का बाडिया के नजदीक यह ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रेलर में सवार तीन लोग नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर में दबे लोगों को बाहर निकाला । इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बरारियों का बाडिया निवासी बहादुर सिंह पुत्र भोज सिंह रावत घायल था, जिसे बदनोर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही दोनों मृतकों की पहचान बरारियों का बाडिया निवासी विजेंद्र सिंह 25 पुत्र बाबू सिंह रावत और सुरेश सिंह 26 पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत के रूप में की गई। दोनों शवो को मोर्चरी में रखवाया गया ।साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। रविवार सुबह विजेंद्र और सुरेश सिंह के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।

Similar News