संभागीय आयुक्त शर्मा भीलवाड़ा के जिला कारागृह पहुंचे, किया निरीक्षण, बंदियों से की बातचीत, जांची भोजन की गुणवत्ता

भीलवाड़ा बीएचएन। संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा गुरुवार को जिला कारागृह पहुंचे और जेल का बारिकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इससे पहले संभागीय आयुक्त के जिला कारागृह पहुंचने पर जेल स्टॉफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने उनकी अगवानी की। संभागीय आयुक्त ने पूरे जेल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विचाराधीन बंदियों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं, जैसे भोजन, एसटीडी, पुस्तकालय, कैंटीन व चिकित्सा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान किसी भी बंदी ने किसी प्रकार की शिकायत और समस्या होने से इनकार किया। संभागीय आयुक्त ने बंदियों के लंगर को देखा और भोजन की गुणवत्ता जांची। जेल बंदियों को दिये जा रहे भोजन को उन्होंने अच्छी गुणवत्ता का बताया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ के साथ ही कारापाल व चिकित्सक मौजूद रहे।