बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही मां नीचे गिरी, मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। बेटे के साथ रिश्तेदारी में जा रही महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि सडक़ पर गाय बैठी होने से बाइक चालक ने अचानक ब्रेक लगाये, जिससे पीछे बैठी महिला गिर पड़ी और उसे सिर में गंभीर चोट लग गई।
शंभुगढ़ थाने के दीवान नरपत सिंह ने बताया कि आसींद थाने के सोपुरा गांव निवासी लादी 50 पत्नी कानाराम गुर्जर, अपने बेटे सहदेव के साथ रिश्तेदारी में अक्षयगढ़ जा रही थी। दोनों मां-बेटे बाइक से सफर कर बालापुरा-दूल्हेपुरा गांवों के बीच पहुंचे थे कि अचानक सडक़ पर गाय बैठी नजर आई। सहदेव ने अचानक ब्रेक लगाये, जिससे पीछे बैठी उसकी मां लादी बाइक से नीचे गिर पड़ी और उसे सिर में चोट आई। महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।