फाइनेंस ऑफिस में दिनदहाड़े लूट, अकाउंटेंट को पिस्टल दिखाकर बनाया बंधक

झुंझुनू। शहर मे स्थित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के ऑफिस में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अकाउंटेंट अमित भार्गव को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया और उनके गले से चांदी की चेन तोड़ ली। बदमाशों ने ऑफिस में रखी टेबल और दराज खंगाली, लेकिन सेफ की चाबी नहीं मिलने से 3.43 लाख रुपए बच गए।
अमित भार्गव ने कहा कि मार्च क्लोजिंग के चलते स्टाफ फील्ड में था और वे अकेले थे। सुबह 9:06 बजे तीन बदमाश ऑफिस में घुसे, पिस्टल तानकर चाबी मांगी और मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फ्लाइट मोड में डालकर ड्रॉवर में रख गए और बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की वारदात कैद हुई है। इससे पता चला कि बदमाशों ने पहले रैकी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।