5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी प्रवीण गुजराती साथी लोकेश सहित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-10 13:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी प्रवीण गुजराती को उसके साथी लोकेश आचार्य सहित गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी निवासी रामेश्वर पुत्र धन्नालाल माली ने 18 अप्रैल 24 को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी सांगानेर रोड़ पालड़ी में स्थित कृषि भूमि पर चार कमरे, टीनशेड, तीन बड़ी साइज के लेबर रूम बने है, जिसे मृत्युंजय एंटर प्राईजेज की लेबर को किराये पर दे रखी है, जिसमें महावीर पुत्र धन्नालाल माली सहित अन्य लोग लोहे के रॉड, हथियार लेकर आये और सभी कमरों के ताले तोडक़र आगजनी कर नुकसान पहुंचाया। इस घटना के तुरन्त बाद कलकीपुरा निवासी परिवादी मृत्युन्जय पाठक पुत्र राकेश पाठक फैक्ट्री मृत्युन्जय एन्टरप्राईजेज प्रा.लि. सांगानेर रोड, पालडी में महावीर माली, समुन्द्र पुत्र महावीर माली सहित अन्य लोगों ने जबरन फैक्ट्री में प्रवेश कर लेबर को डराया-धमकाया, गाली-गलौच, धक्का-मुक्की व मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। इस मामले में प्रवीण गुर्जराती गिरफ्तारी से बचता रहा। यह आरोपित सुभाषनगर थाने में महिला अत्याचार से संबंधित मामले में वांछित होने से पुलिस अधीक्षक ने उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। आज जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से एरिया डोमिनेशन के लिए चलाये गये अभियान के तहत सदर थाने में गठित पुलिस टीम में शामिल एएसआई राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल अमृत सिंह व गजराज सिंह ने वांछित ईनामी आरोपित प्रवीण पुत्र सुरेश गुजराती निवासी गायत्रीनगर हाल सरस्वती कॉलोनी व उसके साथी आचार्य मोहल्ला, बागौर निवासी लोकेश कुमार आचार्य उर्फ अवी आचार्य पुत्र गणपत आचार्य को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल अमृत सिंह का विशेष योगदान रहा। 

Similar News