भीलवाड़ा में पकड़ी 53 ग्राम एमडी ड्रग, 6 गिरफ्तार, कार और दो दुपहिया वाहन जब्त

By :  prem kumar
Update: 2025-04-03 14:13 GMT
भीलवाड़ा में पकड़ी 53 ग्राम एमडी ड्रग, 6 गिरफ्तार, कार और दो दुपहिया वाहन जब्त
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के पॉलिटैक्निक कॉलेज रोड पर बीती देर रात आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर 56 ग्राम एमडी जब्त की है। साथ ही इनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार और दो दुपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिये। यह कार्रवाई, डीएसटी व एजीटीएफ टीम, मंगरोप तथा भीमगंज थाना प्रभारी ने की। शहर में इस तरह की यह बड़ी कार्रवाई लंबे समय बाद हुई है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसके चलते एएसपी पारस जैन व डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर के सुपरविजन, भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, आरपीएस प्रोबेशनर शिवा शर्मा, डीएसटी व एजीटीएफ टीम को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया। इसी के तहत डीएसटी व एजीटीएफ टीम, मंगरोप व भीमगंज थाना प्रभारी ने ने पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर कार्रवाई करते हुये आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 53 ग्राम एमडी के साथ ही मध्यप्रदेश में पंजीकृत स्विफ्ट कार, एक बाइक व एक एक्टिवा स्कूटर जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया, जिसकी अग्रिम जांच प्रताप नगर पुलिस को दी गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

वाटर वक्र्स के पास गुलाब बिहार गली, प्रतापगढ़ निवासी इमरान खान 30 पुत्र जाकिर खान मेव, साकरिया, प्रतापगढ़ निवासी इकबाल खान 30 पुत्र शेर आलम खान पठान, चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास थाने के जवासिया हाल कच्ची बस्ती पुर निवासी मोहम्मद रफीक 19 पुत्र मुंशी खां मंसूरी, अजुबा नर्सरी के पास संतोष कॉलोनी निवासी नदीन मोहम्मद 24 पुत्र मुबारिक हुसैन देशवाली, गली नंबर तीन हुसैन कॉलोनी निवासी शाहरुख खान 31 पुत्र मुबारिक हुसैन पठान व मंगल पांडे सर्किल के पास भवानी नगर निवासी अल्ताफ हुसैन 30 पुत्र मोहम्मद सलीम शाह को पुलिस ने एमडी मामले में गिरफ्तार किया है।  

Similar News