67 साल की बुजुर्ग महिला को बेटेे-बहूओं ने घर से निकाला, भीख मांगकर व मंदिर पर रहकर करना पड़ रहा है गुजर-बसर

Update: 2024-05-14 09:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कभी सपनों के घर को खून-पसीने से सींचा। बच्चों को बुढ़ापे का सहारा समझ लाड-प्यार से पाला, लेकिन पति की मौत के बाद अपने ही पराये हो गए। ऐसा ही एक मामला पंडेर थाना इलाके से सामने आया है, जहां 67 साल की बेवा मां से उसके तीन बेटे और बहुयें न केवल मारपीट करते हैं, बल्कि उसके जेवरात, मकान व भूमि भी हड़प ली। वे, उसे खाने को भी नहीं देते। ऐसे में यह बुजुर्ग महिला मंदिर में रहने और भीख मांगकर खाने को विवश है। महिला ने कोर्ट के इस्तगासे से बेटे-बहुओं के खिलाफ पंडेर थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कंजर कॉलोनी, पंडेर निवासी श्यामकलां 67 पत्नी राधेश्याम कंजर ने बेटे महेंद्र, सुरेंद्र, सुकेंद्र, बहू कमेशत्रा पत्नी महेंद्र, रिंकू पत्नी सुरेंद्र कंजर व नंदिनी पत्नी सुकेंद्र के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से पंडेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। श्यामलां ने आरोप लगाया कि उसके उक्त बेटे-बहू उसे पति के मकान में रहने से रोकते हैं। गाली-गलौच कर मारपीट करते। उसके जेवर, मकान व भूमि भी हड़प ली। उसे खाना भी नहीं देते। गाली-गलौच व मारपीट करते। उसने कई बार आरोपितों के खिलाफ पंडेर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते आरोपितों के हौंसलें बुलंद है। श्यामकलां ने रिपोर्ट में बताया कि अपने पति की मृत्यु के बाद करीब 3 माह बाद ही उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसे, पति एवं पिता से विरासत में मिली भूमि पर भी उन्होंने कब्जा कर लिया। उसके जेवरात भी छीन लिये। श्यामकलां अपने गांव के मंदिर मे रह कर और भीख मांगकर अपना जीवन बसर कर रही है। वह अपनी रिश्तेदारी में रही तो आरोपितों ने रिश्तेदारों से भी झगड़ा किया। करीब 10 दिन पूर्व श्यामकलां के साथ आरोपितों ने उसके साथ लात घुसो एवं लकडियो से मारपीट की, जिससे उसे हाथ, पैर, पीठ, सिर पर पर गंभीर चोटें आई । पुलिस ने कोर्ट के आदेश से श्यामकलां की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News