90 हजार लोग बेसब्री से कर रहे है भूखण्ड आवंटन लॉटरी का इंतजार, क्या अगले माह खुल पायेगी लॉटरी
भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। भीलवाड़ा के करीब 90 हजार लोगों को भूखण्ड लॉटरी का इंतजार है लेकिन इनका इंतजार अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। एक के बाद एक तारीखें मिली लेकिन लॉटरी कब निकलेगी, इंतजार कब खत्म होगा। अब सभी इसी बात का इंतजार कर रहे है।
नगर विकास न्यास ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में भूखण्डों के लिए लॉटरी के लिए आवेदन लियेे थे और करीब 90 हजार लोगों ने अपना आशियाना को लेकर फार्म भरे और उन्हें जल्दी ही लॉटरी निकालने का आश्वासन मिला था लेकिन तय समय में तो लॉटरी नहीं निकल पाई। इसके बाद भी एक के बाद एक तारीखें मिलती रही है परन्तु अभी तक लॉटरी निकलने का सभी का इंतजार है। लॉटरी कब निकलेगी अभी तय नहीं है फिर भी माना जा रहा है कि आने वाले माह के पहले सप्ताह में न्यास लॉटरी निकाल सकता है।
जानकार सूत्रों की माने तो यूआईटी ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है लेकिन लॉटरी निकालने का काम जयपुर विकास प्राधिकरण का है। वहां काम अधिक होने और कर्मचारियों की कमी होने से यह लॉटरी आगे टलती जा रही है। अब यही प्रयास है कि अगले माह लोगों के आशियाने का सपना पूरा हो सकता है। आशियाने का सपना भी करीब तीन हजार लोगों का ही पूरा होगा। 87 हजार को तो मनमसोस कर ही रहना है लेकिन इन सभी को उम्मीद है कि उनके नाम का भूखण्ड खुलेगा।